ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीम के बीच 9 फरवरी को होबार्ट के मैदान पर पहला T20 मुकाबला खेला जाना है। लेकिन इस पहले T20 मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की T20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श कोविड का शिकार हो गए हैं। हालांकि कोविड के बावजूद मिचेल मार्श पहले T20 मुकाबला खेलते हुए दिखाई देंगे।
आपको बता दें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद वो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाला पहला टी20 मैच खेलेंगे। हालांकि इस दौरान वो मैदान पर खिलाड़ियों के करीब नहीं जाएंगे और उन्हें एक अलग ड्रेसिंग रूम का इस्तेमाल करना होगा।
आपको बता दें मिचेल मार्श इस वक्त काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया है। ऐसे में एक नई जिम्मेदारी के साथ वह इसकी 20 सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे।