More
    HomeHindi NewsDelhi Newsभारत के विराट स्वरूप के दर्शन हुए..महाकुंभ पर संसद में बोले पीएम...

    भारत के विराट स्वरूप के दर्शन हुए..महाकुंभ पर संसद में बोले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उप्र के प्रयागराज में हुए महाकुंभ 2025 पर अपनी बात की। मोदी ने कहा कि पूरे विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए हैं। सबका प्रयास का यही साक्षात स्वरूप है। यह जनता जनार्दन का, जनता जनार्दन के संकल्पों के लिए, जनता जनार्दन की श्रद्धा से प्रेरित महाकुंभ था। पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ में हमने हमारी राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किए हैं। महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा था। इस दौरान करीब 66 लाख लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई।

    महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान

    लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं प्रयागराज में हुए महाकुंभ पर वक्तव्य देने के लिए उपस्थित हुआ हूं। आज मैं सदन के माध्यम से देशवासियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ। महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं सरकार, समाज के सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं। मैं देश भर के श्रद्धालुओं, उत्तर प्रदेश व विशेष रूप से प्रयागराज की जनता का धन्यवाद करता हूं।

    एकता का अमृत बहुत पवित्र प्रसाद

    मोदी ने कहा कि महाकुंभ से अनेक अमृत निकले हैं। एकता का अमृत इसका बहुत पवित्र प्रसाद है। महाकुंभ ऐसा आयोजन रहा जिसमें देश के हर क्षेत्र, कोने से आए लोग एक हो गए। लोग अहम त्यागकर मैं नहीं हम की भावना से प्रयागराज में जुटे। जब अलग-अलग भाषा, बोली बोलने वाले लोग संगम तट पर हर-हर गंगे का उद्घोष करते हैं तो एक भारत-श्रेष्ठ भारत की झलक दिखती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments