More
    HomeHindi Newsएक दिन पूरी दुनिया पहनेगी 'भगवा'.. गंगा जल की शुद्धता पर यह...

    एक दिन पूरी दुनिया पहनेगी ‘भगवा’.. गंगा जल की शुद्धता पर यह बोले योगी

    महाकुंभ-2025, प्रयागराज की आध्यात्मिकता और संदेशों को आगे बढ़ाने हेतु लखनऊ में पाञ्चजन्य और ऑर्गनाइजर द्वारा आयोजित मंथन-महाकुंभ एंड बियॉन्ड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जब अवसर मिलता है तो चूकना नहीं चाहिए। इस बार हमने बजट में मथुरा-वृंदावन के लिए पर्याप्त पैसा दिया है। एक दिन पूरी दुनिया भगवा पहनेगी। योगी ने कहा कि हमारे 5,000 वर्ष पुराने पुराणों में भी संभल का उल्लेख है। कब श्रीहरि विष्णु का दसवां अवतार होगा, एक-एक चीज मौजूद है। ये होता है श्रद्धा का भाव, एक भारत-श्रेष्ठ भारत का भाव। योगी ने कहा कि हम अपने व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर परमार्थ और लोक-कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। ये लोग क्या बोलेंगे शुद्धता के बारे में। जो नख से सिर तक अशुद्ध हों नकारात्मक हों, वे शुद्धता की दुहाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि माँ गंगा तो पवित्र हैं और पवित्र रहेंगी।

    लैंड जिहाद नहीं करेंगे बर्दाश्त

    योगी ने कहा कि लैंड जिहाद के माध्यम से इस पौराणिक स्थली पर भी कब्जा करवा दिया गया था। ये सब पिछली सरकारें करवा रही थीं। जो दुष्प्रचार में विश्वास करते हैं, उन्हें हमेशा विपक्ष में ही रहना है। जो लोग हमारे स्वच्छ महाकुम्भ पर प्रश्न उठा रहे थे। प्रश्न यह उठता है कि 013 में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रयागराज पधारे थे, कुंभ के आयोजन के साथ संगम में गए, वहां गंदगी, अव्यवस्था, कीचड़ देखकर उनकी हिम्मत नहीं हुई कि वे स्नान कर सकें। योगी ने कहा कि महाकुंभ 2025, प्रयागराज का आयोजन दुनिया को भारत की सामथ्र्य और सनातन धर्म के वास्तविक स्वरूप को प्रस्तुत करने व देश में उत्तर प्रदेश के बारे में जो धारणा थी, उसे बदलने का हम एक माध्यम मानते हैं। और इसमें हम सफल रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments