More
    HomeHindi Newsनाहिद राणा का जवाब देने गंभीर ने की नई प्लानिंग, पंजाब के...

    नाहिद राणा का जवाब देने गंभीर ने की नई प्लानिंग, पंजाब के 6 फुट के गेंदबाज की कराई टीम में एंट्री

    भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया इस वक्त चेन्नई में जमकर पसीना बहा रही है विराट कोहली रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास भी किया है लेकिन गौतम गंभीर जो टीम इंडिया के हेड कोच है उन्होंने एक नई चाल चली है और एक ऐसे 6 फुट लंबे गेंदबाज की टीम इंडिया में एंट्री कराई है जो टीम इंडिया को अभ्यास करवा रहे हैं

    दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने जब 2-0 से श्रृंखला जीती तो उस श्रृंखला में 6 फुट से भी लंबे तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी तेज तर्रार गेंद से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था अब नाहिद राणा को ही काउंटर करने के लिए गौतम गंभीर ने भारत के ही 6 फुट लंबे गेंदबाज को नेट गेंदबाज के रूप में बुलवाया है और उन्होंने अभ्यास भी करवाया है

    आपके गेंदबाज गुरनूर बरार को नेट गेंदबाज के रूप में बुलवाया गया

    दरअसल पंजाब के रहने वाले 6 फिट 4.5 इंच लंबे सिंदबाद गुरनूर सिंह को नेट गेंदबाज के रूप में बुलवाया गया है। गुरनूर अबतक पांच प्रथम श्रेणी मुकाबले खेल चुके हैं। इसके अलावा गुरनूर आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं। गुरनूर की खास बात यह है कि वो 6 फीट 4.5 इंच लंबे तेज गेंदबाज हैं। इंडिया के नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल भी उनसे बातचीत करते हुए देखे गए थे। खासतौर पर नाहीत राणा को काउंटर करने के लिए गुरनूर सिंह की एंट्री करवाई गई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments