बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में सहवाग का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा

भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 19 सितंबर से चेन्नई के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाना है भारतीय टीम इस टेस्ट के साथ ही अपने होम सीजन का आगाज भी करने वाली है और इस टेस्ट मैच पर हर किसी की निगाहें होंगी क्योंकि भारत जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा और ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी बल्लेबाजी से दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे और इस मुकाबले में रोहित शर्मा अगर दमदार प्रदर्शन करते हैं तो एक बड़ा रिकॉर्ड रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं

सहवाग के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर चेन्नई टेस्ट मैच में 7 छक्के जड़ देते हैं तो वीरेंद्र सहवाग के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। दरअसल टेस्ट फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। को बता दे टेस्ट फॉर्मेट में सहवाग ने 103 टेस्ट की 178 पारियों में कुल 90 छक्के जड़े हैं। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 59 टेस्ट की 101 पारियों में 84 छक्के जड़ चुके हैं। ऐसे में ये साफ है कि टेस्ट फॉर्मेट में सिर्फ 7 छक्के और जड़ते ही सहवाग का ये बड़ा रिकॉर्ड रोहित शर्मा तोड़ देंगे।

और रोहित शर्मा जी तरीके के बल्लेबाज हैं अगर वह टिक जाते हैं तो फिर अपनी पारी में चार से पांच छक्के तो आसानी से लगा ही देते हैं। और अगर लगातार स्पिन गेंदबाजी होगी तो रोहित शर्मा और भी खतरनाक हो जाते हैं। ऐसे में पहले टेस्ट मैच में हर किसी के निगाहें रोहित शर्मा की ही बल्लेबाजी पर रहेगी।