More
    HomeHindi NewsSpecial Story: दिल हो तो श्रेयस अय्यर जैसा, टी-शर्ट में छुपाकर बच्चों...

    Special Story: दिल हो तो श्रेयस अय्यर जैसा, टी-शर्ट में छुपाकर बच्चों को दी ये खास चीज

    दोस्तों आमतौर पर हम क्रिकेट में देखते हैं क़ि खिलाड़ियों के अंदर एक अलग ही तरह की ऊर्जा रहती है एक अलग ही तरह का एटीट्यूड भी होता है। शायद बाहर से देखने पर ऐसा लगता है कि खिलाड़ी काफी एटीट्यूड वाले होते हैं उनके अंदर वो इमोशंस नहीं होते हैं जो बाहर से देखने वाले लोगों में होते हैं। लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो क्रिकेट के मैदान पर अलग होते हैं और क्रिकेट के मैदान पर कुछ और ही उनका रवैया रहता है कुछ ऐसा ही श्रेयस अय्यर के साथ कल देखने मिला।

    दरअसल इस वक्त लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ईरानी कप का फाइनल मुकाबला रेस्ट आफ इंडिया और मुंबई की टीम के बीच खेला जा रहा है। श्रेयस अय्यर मुंबई की टीम से खेल रहे हैं और उन्होंने आज शानदार अर्धशतक भी जड़ा है। लेकिन एक वीडियो श्रेयस अय्यर का आज सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें श्रेयस अय्यर मैदान पर कुछ बच्चों को टी शर्ट में छुपाकर कोल्ड ड्रिंक लेकर जा रहे हैं।

    गर्मी में बच्चों को देखकर पिघल गया श्रेयस अय्यर का दिल

    दरअसल मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इकाना स्टेडियम में अभ्यास करने आए थे और वहां पर काफी गर्मी का भी हवाला श्रेयस अय्यर ने दिया। लेकिन तभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें श्रेयस अय्यर अपनी टीशर्ट में कोल्ड ड्रिंक छुपाकर दो बच्चों को ले जाकर देते हैं और साथ ही श्रेयस अय्यर उन्हें यह भी कहते हैं की तुम भी मस्ती में रहो।

    शायद इसी को कहते हैं कि क्रिकेटर्स के पास कितना भी शोहरत और पैसा आ जाए लेकिन कहीं ना कहीं दिल उनका उससे भी बड़ा होना चाहिए। और श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर से दिखाया है कि वो भी आम इंसान की तरह ही गर्मी और छोटे बच्चों को समझते हैं और यही देखकर उनका दिल पिघल गया और उन्होंने कोल्ड्रिंक ले जाकर उन बच्चों को दे दी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments