भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच हैदराबाद के मैदान पर खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने बड़ी आसानी से बांग्लादेश की टीम को हरा दिया। इस मुकाबले में संजू सैमसन ने 47 गेंद में 11 चौके और 8 छक्कों की बदौलत 111 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ संजू सैमसन ने सिर्फ 40 गेंद में अपना शतक पूरा किया और भारतीय टीम के लिए यह कारनामा करने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
भारतीय टीम के लिए टी20 में शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने संजू सैमसन
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भारतीय टीम के लिए T20 फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ संजू सैमसन ने बतौर विकेटकीपर एक T20 मुकाबले में सबसे ज्यादा 8 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। संजू सैमसन भारतीय टीम के लिए T20 फॉर्मेट में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 45 गेंद में शतक जड़ा था। उनसे आगे अब सिर्फ रोहित शर्मा है जिन्होंने 35 गेंद में T20 फॉर्मेट में शतक जड़ा था।
संजू सैमसन जब इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उनके ऊपर काफी प्रेसर था, क्योंकि शुरुआती दो T20 मुकाबले में उनसे बड़े रन नहीं हो पा रहे थे ऐसे में उनके लिए करो या मरो वाला यह मुकाबला था। और संजू सैमसन ने इस मौके का भरपूर अंदाज में फायदा उठाया और शतक जड़ दिया