More
    HomeHindi NewsDelhi Newsबस मार्सलों की बहाली को मत बनाओ फुटबॉल.. सड़क पर उतरी आप,...

    बस मार्सलों की बहाली को मत बनाओ फुटबॉल.. सड़क पर उतरी आप, बीजेपी-एलजी को अल्टीमेटम

    बस मार्शलों की बहाली पर दिल्ली की राजनीति गर्मा गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 26 सितंबर को दिल्ली विधानसभा में तय हुआ कि आज यानी पहले नवरात्रि के दिन आम आदमी पार्टी और भाजपा के सभी विधायक और मंत्री उपराज्यपाल से मिलने जाएंगे। हमने कहा कि बस मार्शलों को हमें फुटबॉल नहीं बनाना है। हम आ गए हैं और भाजपा के लोगों का इंतजार कर रहे हैं। उपराज्यपाल समय नहीं देंगे क्योंकि उनके मन में चोर है। सौरभ ने कहा कि उपराज्यपाल ने बस मार्शलों को निकाला है, इसलिए वे समय नहीं देंगे क्योंकि अगर वो समय देंगे तो उनका पर्दाफाश हो जाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments