भारत और जिंबॉब्वे की टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की T20 श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने 183 रनों का लक्ष्य जिंबॉब्वे की टीम के सामने रखा था। जवाब में जिंबॉब्वे की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी।
जिंबॉब्वे की टीम की ओर से सर्वाधिक रन मेयर ने बनाए उन्होंने 65 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके भारतीय टीम की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर की गेंदबाजी में 15 रन देकर तीन सफलता हासिल की। इसके अलावा आवेश खान ने दो सफलता हासिल की। वहीं भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली।