BGT से पहले भारतीय टीम को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हो सकता है बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। लेकिन इस टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर यह रिपोर्ट सामने आई है कि मोहम्मद शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं।

अबतक ठीक नहीं हो पाई है मोहम्मद शमी की चोट

दरअसल मोहम्मद शमी को लेकर टाइम्स आफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मोहम्मद शमी जो कि घुटने की चोट से जूझ रहे थे उनकी चोट और भी ज्यादा उभर आई है और अब उनकी चोट को ठीक होने में 6 से 8 हफ्ते का और भी समय लग सकता है। अभी मोहम्मद शमी नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे थे। और वहीं पर यह निकलकर सामने आया है कि शमी की चोट फिर से उभर आई है और उसे ठीक होने में 6 से 8 हफ्तों का और समय लग सकता है।

आपको बता दें मोहम्मद शमी को लेकर पहले यह कहा जा रहा था कि शमी रणजी ट्रॉफी के कुछ मुकाबले खेलते हुए नजर आ सकते हैं लेकिन अब वहां पर भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। और अगर मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेलते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका होगा।