छत्तीसगढ़ में स्वच्छता पर हो रहे बेहतर कार्य.. अभियान ने लिया जनआंदोलन का रूप : विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में कहा कि पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। भगवान विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन हुआ। पीएम मोदी ने स्वच्छता को प्रोत्साहित करने हेतु 15 अगस्त 2014 को लाल किले की प्राचीर से सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया था। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के आव्हान और स्वच्छता अभियान से हम सभी को गली-चौराहे, मोहल्ले, स्कूल, कार्यालय, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरणा मिली। स्वच्छता अभियान ने पूरे प्रदेश मेें जनआंदोलन का स्वरूप ले लिया है। छत्तीसगढ़ को सुंदर व स्वच्छ बनाना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है।

बापू के सपने की मोदी ने हाथ में झाडू पकडक़र शुरुआत की

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि स्वच्छता को हम सभी को अपनी आदत में शामिल करने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ को सुंदर एवं स्वच्छ छत्तीसगढ़ बनाने का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वतंत्रता के साथ ही स्वच्छता भी जरूरी है। बापू के सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाथ में झाडू पकडक़र शुरुआत की। देश के लोग स्वच्छता अभियान में सहभागी बनें। स्वच्छता को सभी अपनी आदत में शामिल करें। सीएम ने स्वच्छता के क्षेत्र में एवं स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी। इसी तरह मच्छर उन्मूलन के लिए चलित वाहन तथा भव्य सशक्त सैन्य समारोह की गाडिय़ों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।