More
    HomeHindi Newsमाघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का सैलाब.. सीएम योगी ने खुद की निगरानी

    माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का सैलाब.. सीएम योगी ने खुद की निगरानी

    उप्र के प्रयागराज महाकुंभ में माघपूर्णिमा के अवसर पर पूरा चांद दिखा। इसी के साथ ही तडक़े से ही पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं का रैला सुबह से ही चलता रहा और वे संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाते रहे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अरैल घाट पहुंची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघी पूर्णिमा स्नान की निगरानी अपने आवास से ही की। गौरतलब है कि मौनी अमावस्या के दिन सुबह मची भगदड़ में करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस-प्रशासन ने चुस्त-दुरुस्त व्यवस्थाएं कीं और हालात बेहतर तरीके से संभाले। इस बार प्रशासन ने उतने ही श्रद्धालुओं को आने दिया, जिससे हालात न बिगड़ें। कई राज्यों की सीमाओं पर पहना बैठाया गया और धीरे-धीरे श्रद्धालुओं को आने दिया, ताकि अराजक स्थिति न बने।

    पूरे दिन चलेगा पवित्र स्नान

    अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि आज माघी पूर्णिमा का स्नान है। इस बार मेले में अप्रत्याशित भीड़ आई है। स्नान का कार्य जारी है। भारी संख्या में श्रद्धालु यहां आ रहे हैं। समस्त तैयारियां की गई हैं। ये स्नान कल पूरा दिनभर तक चलेगा। वहीं डीआइजी प्रयागराज वैभव कृष्ण ने कहा कि हमारी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। सब कुछ नियंत्रण में है। पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन, सब कुछ सक्रिय है। भक्त नियमों का पालन कर रहे हैं।

    वाराणसी और अयोध्या में भी उमड़े श्रद्धालु

    श्रद्धालु सिर्फ प्रयागराज ही नहीं जा रहे हैं बल्कि वे काशी विश्वनाथ और रामलला के दर्शन करने अयोध्या भी जा रहे हैं। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। तो अयोध्या में माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments