More
    HomeHindi NewsCrimeइंदौर में एकतरफा प्यार में चलाईं गोलियां.. लडक़ी और आरोपी समेत 3...

    इंदौर में एकतरफा प्यार में चलाईं गोलियां.. लडक़ी और आरोपी समेत 3 की मौत

    मप्र के इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां के स्वामी नारायण मंदिर के पास आज दोपहर एक छात्र ने लडक़ी और उसके साथ आए रिश्तेदार की गोली मार कर हत्या कर दी। वह लडक़ी से एकतरफा प्यार करता था। आरोप युवक ने कुछ दूर जाकर अरिहंत कॉलेज परिसर में जाकर खुद को गोली मार ली। सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।
    साथ नहीं था पसंद
    इंदौर निवासी युवक अभिषेक यादव जूनी इंदौर निवासी युवती से एकतरफा प्रेम करता था। लडक़ी अपने रिश्तेदार आगर मालवा निवासी दीपक जाट के साथ मंदिर में दर्शन करने आई थी। अभिषेक को दोनों की दोस्ती पसंद नहीं थी और वह पहले भी दोनों को हत्या की धमकी दे चुका। आज दोनों को साथ देखकर अभिषेक बौखला गया और उसने लडक़ी और उसके दोस्त को गोली मार दी। वारदात के बाद वह घबरा गया और वहां यहां से भाग गया। आरोपी अरिहंत कॉलेज कैम्पस में पहुंचा और पिस्टल से खुद को भी गोली मारकर ली। जिससे उसकी भी जान चली गई। पुलिस पता लगा रही है कि उसके पास पिस्टल कहां से पहुंची।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments