हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यमुनानगर में छछरौली मंडल के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर करारे तंज कसे। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने शिकायत की, कोर्ट ने संज्ञान लिया और आज कट्टर ईमानदार तिहाड़ जेल में है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश को आगे बढ़ाने वाली सरकार है। देश की समस्याओं का समाधान करने वाली सरकार है। सीएम ने कहा कि 2014 मे मोदी ने कहा था कि मेरी सरकार गरीब को समर्पित सरकार होगी । मोदी जी ने जो कहा है वो किया है। आपका जो भी काम है उनको पूरा करना मेरे जिम्मे है। आपके सभी कार्यों को पूरा करेंगे। सीएम सैनी ने अंबाला लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में रैली की। उन्होंने कहा कि आज देश का जन-जन एक बार फिर से मोदी सरकार का मन बना चुका है। 400 पार कोई लक्ष्य या ख्वाब नहीं हमारा संकल्प है।
सीएम हाउस में लोगों से मिले
सीएम सैनी ने चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पहुंचे लोगों से भेंट की। उनका हाल-चाल जाना और उनके द्वारा बताए गए विभिन्न विषयों के समाधान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।