More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsचरणदास महंत बोले-मोदी का सिर फोड़ने वाला चाहिए.. सीएम विष्ण देव साय...

    चरणदास महंत बोले-मोदी का सिर फोड़ने वाला चाहिए.. सीएम विष्ण देव साय ने किया पलटवार

    छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव प्रचार बढ़ते जा रहा है, बयानों में भी तल्खी देखने को मिल रही है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष का पद संभाल चुके और अभी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के बिगड़े बोल सामने आए हैं। उन्होंने राजनांदगांव में एक सभा करते हुए पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए सिर फोडऩे की धमकी दे दी। उन्होंने कांग्रेस छोडक़र भाजपा ज्वाइन करने वाले नवीन जिंदल को भी नहीं बख्शा और उन्हें मारने की चेतावनी दे दी। उनके इस बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं।

    यह बोले कांग्रेस नेता चरण दास महंत

    नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूड़ यानि कि सिर फोडऩे वाला आदमी चाहिए। उन्हें रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी हमें चाहिए। उन्होंने उद्योगपति और हरियाणा के करनाल से भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल पर कहा कि ऐसे लोगों को तो जूते मारने चाहिए।

    पहली लाठी मुझे मारो : साय

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्ण देव साय ने एक सभा में कहा कि जो प्रधानमंत्री जी को लाठी मारने की सोच रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम सब मोदी का परिवार हैं। गर तुममें हिम्मत है, तो पहला लाठी मुझे मारो। सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में ऐसी भाषा कतई स्वीकार्य नहीं है। कांग्रेस नेता हार के डर से बौखला गए हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments