भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच खेली गयी टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की। जसप्रीत बुमराह ने कुल मिलाकर 11 विकेट हासिल किये और इस तरह से आप जसप्रीत बुमराह ने एक नई उपलब्धि अपने टेस्ट करियर में हासिल कर ली है। जसप्रीत बुमराह हाल ही में जारी की गई आईसीसी रैंकिंग में टेस्ट फॉर्मेट के नए नंबर एक तेज गेंदबाज बन गए हैं।
इस वक्त विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज है जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की खासियत और काबिलियत को हम आईसीसी रैंकिंग में नहीं तौल सकते हैं। बुमराह नंबर एक तेज गेंदबाज रहे या ना रहे उससे फर्क नहीं पड़ता है लेकिन बुमराह जो इंपैक्ट विश्व क्रिकेट में या भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डालते हैं वह एक अलग ही तरह का है। लेकिन अब बुमराह को रिवॉर्ड मिलना भी शुरू हो गया है और अब टेस्ट फॉर्मेट के नंबर एक तेज गेंदबाज बुमराह बन गए हैं।
भारत ने साल 2024 का जो t20 विश्व कप जीता है उसमें जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का काफी बड़ा योगदान रहा है। क्योंकि बुमराह एक तरफ से हर मुकाबले में टोन सेट करते थे, खासतौर पर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में जिस तरह से उन्होंने फिल साल्ट को क्लीन बोल्ड किया था उसने कहीं ना कहीं भारतीय टीम के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए थे।