सोनू सूद की फिल्म फतेह शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म में जबर्दस्त मारधाड़ और खून-खराबा है। सोनू सूद इसमें एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म फतेह में सोनू एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन का भी जिम्मा उठा रहे हैं। साइबर क्राइम के व्यापक खतरे पर आधारित इस फिल्म में वह अपने दोनों रूप में जंचे हैं। लेखक-निर्देशक के रूप में सोनू सूद ने साइबर माफिया जैसा ज्वलंत विषय का बखूबी उठाया है। भविष्य में होने वाले इसके भयावह खतरे से भी आगाह कराने की कोशिश सोनू की है। उन्होंने फिल्म के माध्यम से बताया कि कैसे मोबाइल फोन के लूप होल्स के चलते भोले-भाले लोग लालच के जाल में फंसकर साइबर अपराधियों के चंगुल में जाते हैं। फिल्म का रोंगटे खड़े कर देने वाला पहला सीन एक्शन फिल्म के मिजाज को पूरी तरह से सेट करता है। फस्र्ट हाफ थोड़ा धीमा है लेकिन सेकंड हाफ कसा हुआ है।
ऐसी है फतेह की कहानी
पंजाब के मोगा में रहने वाले फतेह (सोनू सूद) गांव में एक डेयरी फार्म चलाता है। गांव वालों का मददगार फतेह अतीत में एक स्पेशल टास्क फोर्स का जांबाज अफसर रहता है, लेकिन सरकार द्वारा उनके टास्क फोर्स को बंद किए जाने के बाद अब वह सादगी भरी जिंदगी जी रहा होता है। एक दिन जब उसकी बहन साइबर क्राइम के जाल में फंस जाती है। फतेह को पता चलता है कि उसके देश के अनगिनत लोग साइबर अपराध के चंगुल में फंसकर अपनी जान देने पर मजबूर हो गए हैं। वह विजय राज, नसीरुद्दीन शाह, दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे खूंखार और शातिर मुजरिमों का पर्दाफाश करने के लिए अपने अतीत में लौटने को मजबूर हो जाता है। उसकी इस खूनी जंग में उसका साथ हैकिंग एक्सपर्ट खुशी यानि जैकलीन फर्नांडिस भी देती है। फतेह कैसे दुश्मनों को सफाया करता है, यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना पड़ेगा।