More
    HomeHindi Newsकलुषित मानसिकता वाले न आएं महाकुंभ.. वक्फ बोर्ड को योगी ने कहा-भूमाफिया...

    कलुषित मानसिकता वाले न आएं महाकुंभ.. वक्फ बोर्ड को योगी ने कहा-भूमाफिया बोर्ड

    प्रयागराज महाकुंभ के शंखनाद में अब कुछ ही घंंटों का समय शेष बचा है। ऐसे में दुनियाभर की नजरें इस विराट आयोजन पर लगी हुई हैं। इस बीच महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोटूक कह दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन परंपरा में विश्वास रखते हैं, उनका कुंभ में स्वागत है। सनातन पर उंगली उठाने वाले लोग यहां न आएं, तभी अच्छा रहेगा। जो अपने को भारतीय मानता है और सनातना परंपरा के प्रति श्रद्धा का भाव रखते हैं, वे जरूर आएं। सीएम ने कहा कि जो लोग कलुषित विचारधारा के हैं, वे यहां न आएं तो ही अच्छा है। अगर ऐसे लोग महाकुंभ में आएंगे तो उनको खुद भी अच्छा नहीं लगेगा। उन्हें यह जीवनभर स्मरणीय रहेगा।

    144 साल बाद इस तरह का मुहूर्त

    योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ नगर में आकाशवाणी के एफएम रेडियो चैनल के शुभारंभ किया। उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत भी की। योगी ने देश और दुनिया से आने वाले संत और श्रद्धालुओं की सेवा के अवसर को अपना सौभाग्य बताया। योगी ने कहा कि एक साल पहले अयोध्या में 500 सालों का इंतजार खत्म करके रामलला का विराजमान होना और 144 सालों बाद इस तरह के मुहूर्त में महाकुंभ का होना ईश्वर की कृपा है।

    किसी जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे

    कुछ दिन पहले आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा था कि महाकुंभ मेले की जमीन वक्फ बोर्ड की है। महाकुंभ नगर की लगभग 54 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है। मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाते हुए कोई आपत्ति नहीं की है। कुंभ मेले की सारे इंतजाम उसी वक्फ की जमीन पर हो रहे हैं। योगी ने उनको जवाब देते हुए कहा कि किसी भूमाफिया को यहां की जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments