More
    HomeSportsBGT Seriesमुझे कौन सुनेगा, हमें क्या क्रिकेट मालूम है, बातों ही बातों में...

    मुझे कौन सुनेगा, हमें क्या क्रिकेट मालूम है, बातों ही बातों में रोहित शर्मा के ऊपर तंज कस गए सुनील गावस्कर

    ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का सूपड़ा साफ हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3-1 सीरीज जीतकर भारत की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर कर दिया है। लेकिन अब सीरीज खत्म होने के बाद बयानबाजी का दौर फिर से एक बार चालू हो गया है और अब इस बार सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को बातों ही बातों में तंज कस दिया है।

    आपको बता दें सुनील गावस्कर ने उस बात पर जवाब दिया है जिसमें रोहित शर्मा ने इंटरव्यू में कहा था कि जो लोग माइक लेकर बैठकर बातें कर रहे हैं वह हमारे फ्यूचर तय नहीं करेंगे। उनके कहने पर हम नहीं चलेंगे, तो अब सुनील गावस्कर ने सीधा रोहित शर्मा का बिना नाम लिए तंज कसा है और कहा है कि हमें क्या क्रिकेट मालूम, हमें कौन सुनेगा।

    रोहित ने इंटरव्यू में कही थी यह बात

    दरअसल सिडनी टेस्ट मैच का जब दूसरे दिन का खेल जारी था तब रोहित शर्मा ने ब्रॉडकास्टर के साथ इंटरव्यू किया था। जिसमें उनके साथ एंकर जतिन सप्रू और इरफान पठान बातचीत कर रहे थे। जिसमें रोहित शर्मा ने कहा था कि मैं अभी रिक्वायरमेंट नहीं ले रहा हूं और हमारे फ्यूचर वह लोग तय नहीं करेंगे जो माइक लेकर बैठे होते हैं। रोहित का इशारा एक तरह से कमेंटेटर के ऊपर था और सुनील गावस्कर इस वक्त बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमेंट्री कर रहे थे।

    ऐसे में सुनील गावस्कर ने पलटवार करते हुए कहा कि ” मुझे कौन सुनेगा, हमें क्या क्रिकेट मालूम है, हम तो ऐसे सिर्फ माइक लेकर बात करते हैं हमें क्रिकेट का कुछ नहीं पता। सुनील गावस्कर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments