भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम को तीन मैचों की T20 श्रृंखला 6 अक्टूबर से खेलनी है। पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा, तो दूसरा मुकाबला दिल्ली और फिर तीसरा मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में एक ऐसे विकेटकीपर का चयन हो सकता है जो काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है।
ईशान किशन का T20 श्रृंखला में हो सकता है कमबैक
टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था। ईशान किशन ने इससे पहल इससे पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में भी शानदार शतक जड़ा था। रिपोर्ट में खबरें आ रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ T20 श्रृंखला में ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है और ऋषभ पंत के स्थान पर ईशान किशन को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो ईशान किशन के लिए यह एक अच्छा मौका होगा कि कमबैक करते हुए रन बनाए और टीम इंडिया में T20 फॉर्मेट में अपनी जगह को परमानेंट करें।
आपको बता दे ईशान किशन ने 2023 का विश्व कप भी खेला था, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका मिला था क्योंकि शुभमन गिल शुरुआती दो मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। लेकिन उसके बाद ईशान किशन का फॉर्म भी गिरा और फिर वो टीम इंडिया से भी बाहर हो गए।