दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम के बीच न्यूयार्क के मैदान पर खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2024 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका की टीम को एक लो स्कोरिंग मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम के सामने सिर्फ 78 रनों का लक्ष्य था लेकिन इन 78 रनों को बनाने में भी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 16.2 ओवर लगा दिए।
श्रीलंका की टीम ने भी शानदार गेंदबाजी की और आसानी से दक्षिण अफ्रीका की टीम को रन नहीं बनाने दिए। दक्षिण अफ्रीका की टीम की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 20 और हेनरी क्लासेन ने 19 रनों की पारी खेली। ऐडन माक्रम ने 12 और ट्रिस्टन स्टर्ब्स ने 13 रनों की पारी खेली।
श्रीलंका की टीम की ओर से इस मुकाबले में कप्तान वनिन्दू हसारँगा ने 3 ओवर में 17 रन देकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा तुषारा और शनाका को भी एक-एक सफलता मिली।