More
    HomeHindi NewsBusinessमजदूर का बेटा, डिलीवरी बॉय भी बना.. अब 105 अरब डॉलर है...

    मजदूर का बेटा, डिलीवरी बॉय भी बना.. अब 105 अरब डॉलर है नेथवर्क

    एक रेलवे मजदूर के बेटे और डिलीवरी बॉय के रूप में करियर शुरू करने वाले एक शख्स की नेटवर्थ आज 105 अरब डॉलर है। वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी से भी आगे है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 3.95 अरब डॉलर की तेजी आई है। यह कहानी है स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा की, जिसने हाल ही में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया है। जारा की शुरुआत स्पेन की दिग्गज कारोबारी अमानसियो ऑर्टेगा ने की थी। जारा और उनके सात दूसरे रिटेल ब्रांड्स की पेरेंट कंपनी ने दुनियाभर में 7,400 से अधिक स्टोर हैं खोल हैं और पिछले साल इसका रेवेन्यू 34.1 अरब डॉलर रहा था। ऑर्टेगा के पास साथ ही दुनियाभर में प्रीमियम ऑफिस और रिटेल प्रॉपर्टीज भी हैं। सितंबर 2016 में ऑर्टेगा दुनिया के सबसे अमीर शख्स भी बने थे।

    घर की माली हालत ठीक नहीं थी

    29 मार्च, 1936 को स्पेन में जन्मे ऑर्टेगा के पिता रेलवे में मजदूर थे और मां हाउसवाइफ थीं। घर की माली हालत बिल्कुल अच्छी नहीं थी। इस कारण उन्हें कम उम्र में ही छोटे-मोटे काम करना पड़ा। 13 साल की उम्र में उन्होंने कपड़ों की एक दुकान में डिलीवरी बॉय का काम किया। यहां भी काम नहीं बनाा तो फिर वह टेलर की एक दुकान में असिस्टेंट बन गए। यहीं से उन्होंने कपड़ों के कारोबार की बारीकियां सीखीं। उन्होंने कपड़ों की एक दुकान भी खोली, जो अमीर ग्राहकों के लिए थी। 1963 में उन्होंने बाथरोब बिजनस खोला और यहीं से उनका यह काम चल निकला। 1975 में उन्होंने जारा का पहला स्टोर खोला और फिर पीछे मुडक़र नहीं देखा। 1985 में ऑर्टेगा ने Inditex के नाम से एक होल्डिंग कंपनी बनाई। 1988 से 1990 के बीच उन्होंने पुर्तगाल, फ्रांस और अमेरिका में अपने बिजनस को फैलाया। 2001 में आईपीओ के जरिए 2.7 अरब डॉलर जुटाए। वर्ष 2010 तक कंपनी ने 77 देशों में 5,000 से अधिक स्टोर खोल लिए थे। 2001 से ऑर्टेगा के डिविडेंड के रूप में 10 अरब डॉलर से अधिक पैसा मिल चुका है।

    यह थी ऑर्टेगा की शानदार बिजनस स्ट्रैटजी

    ऑर्टेगा ने डिविडेंड के रूप में मिले पैसों को स्पेन, अमेरिका और यूरोप के कई बड़े शहरों में ऑफिस और रिटेल प्रॉपर्टीज खरीदने में निवेश कर दिया। वे उनकी शानदार बिजनेस स्ट्रैटजी साबित हुई। उनकी कंपनी दुनिया की सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक है। वे विज्ञापन पर ज्यादा पैसे खर्च करने में विश्वास नहीं करते हैं। 2011 में उन्होंने कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ दिया। माना जा रहा है कि उनकी बेटी मार्ता ऑर्टेगा पेरेज देर सबेर कंपनी की कमान संभाल सकती हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments