More
    HomeHindi NewsCrimeचोरी की गाड़ी में घूम रहे थे बदमाश.. विजय नगर में एनकाउंटर,...

    चोरी की गाड़ी में घूम रहे थे बदमाश.. विजय नगर में एनकाउंटर, दो गिरफ्तार, दो फरार

    उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में विजय नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो फरार होने में कामयाब हुए। ये बदमाश चोरी की गाड़ी में घूम रहे थे। जब पुलिस ने इन्हें रोका तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाब कार्रवाई की तो एक घायल हो गया, जबकि एक को पुलिस ने दबोच लिया।

    बिना नंबर प्लेट के थी गाड़ी

    एसीपी रीतेश त्रिपाठी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को एक गाड़ी दिखी जिसमें नंबर प्लेट नहीं थी। उस गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन गाड़ी रुकी नहीं और उसमें बैठे बदमाश फायरिंग करने लगे। इसके बाद हमारी टीम ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक व्यक्ति जावेद के पैर में गोली लगी और अन्य व्यक्ति सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया। दो बदमाश मौके से भागने में सफल हो गए।

    पत्रकार के घर की थी चोरी

    एसीपी रीतेश त्रिपाठी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इन्होंने विजय नगर के राहुल विहार में 17-18 तारीख को एक पत्रकार के घर पर चोरी की थी। आरोपियों से उससे संबंधित वहां का सामान बरामद हुआ है। आरोपियों ने बताया कि अन्य जगहों पर भी इन्होंने चोरी की है। ये जो गाड़ी थे, वह भी चोरी की है। फरार दो लोगों को पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें भेजी गई हैं। घायल को अस्पताल भेजा जा चुका है। पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments