More
    HomeHindi NewsHaryanaघंटा भी बजेगा और घड़ियाल भी बजेगा.. कांवड़ यात्रा के बहाने कांग्रेस...

    घंटा भी बजेगा और घड़ियाल भी बजेगा.. कांवड़ यात्रा के बहाने कांग्रेस पर बरसे योगी

    हरियाणा के जींद में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरियाणा से लाखों नौजवान उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान जाते हैं। वो कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सरकार थी जिसने कांवड़ यात्रा पर भी रोक लगाई थी। वे कहते थे कि कांवड़ यात्रा में डीजे नहीं बजना चाहिए, शंख नहीं बजना चाहिए। लेकिन अब हमने कहा है कि यह भगवान शिव की यात्रा है, जिसमें घंटा भी बजेगा और घडिय़ाल भी बजेगा। योगी ने कहा कि हमने कहा था कि जिसके कानों में शंख की ध्वनि अच्छी नहीं लगती, वे अपने कानों को बंद कर लें लेकिन यात्रा रोकी नहीं जाएगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments