More
    HomeHindi Newsसूर्यकुमार यादव ने अपनी गेंदबाजी से दिलाई भारत को सीरीज जीत, सुपर...

    सूर्यकुमार यादव ने अपनी गेंदबाजी से दिलाई भारत को सीरीज जीत, सुपर ओवर में जीता भारत

    भारत और श्रीलंका की टीम के बीच पल्लेकेले के मैदान पर खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका की टीम को सुपर ओवर में हरा दिया है। भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 137 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम ने भी 8 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 137 रन ही बनाए और मुकाबला सुपर ओवर में गया जहां पर भारतीय टीम ने जीत हासिल की।

    सुपर ओवर में ऐसे मिली भारत को जीत

    सुपर ओवर में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई। श्रीलंका की ओर से कुशल परेरा और कुशल मेंडिस बल्लेबाजी करने आए और भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने ओवर फेंका। वाशिंगटन सुंदर ने इस ओवर में कुशल परेरा को और उसके बाद पथुम निसंका को आउट कर दिया और श्रीलंका की टीम सिर्फ 2 रन ही सुपर ओवर में बना सकी।

    जवाब में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाजी करने उतरे और पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने तीक्ष्ण को चौका लगाते हुए भारत की टीम को जीत दिला दी और भारत ने 3-0 से श्रृंखला में क्लीन स्वीप कर लिया।

    सूर्यकुमार यादव को मिला प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का खिताब

    भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की और फिर तीसरे T20 मुकाबले में तो उन्होंने अपनी गेंदबाजी से ही भारत को मैच जिता दिया। इसी वजह से सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया और वाशिंगटन सुंदर को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments