श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम के बीच गॉल के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज दूसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ और श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 602 रन बनाए हैं। श्रीलंका की पारी में तीन खिलाड़ियों ने शतक जड़े हैं जिसमें दिनेश चंडीमल,कमिण्डु मेंडिस और कुशल मेंडिस का शनदार प्रदर्शन रहा।
लेकिन अगर सिर्फ कमिण्डु मेंडिस की बात की जाए तो इस वक्त कमिण्डु मेंडिस श्रीलंका की टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बने हुए हैं। क्योंकि सिर्फ 13 पारियों मे कमिण्डु मेंडिस ने 1000 रन पूरे कर लिए हैं और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी भी कर ली है।
कमिण्डु मेंडिस ने कर ली सर डॉन ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड की बराबरी
श्रीलंका की टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज कमिण्डु मेंडिस ने जब से डेब्यू किया है तबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। कमिण्डु मेंडिस ने दूसरे मैच के दूसरे दिन 182 रनों की शानदार पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। उनसे पहले ये कारनामा हर्बर्ट सटक्लिफ, एवर्टन वीक्स और डॉन ब्रैडमैन कर चुके हैं।
कमिण्डु मेंडिस अब सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। और उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है क्योंकि लगातार हर मुकाबले में कमिण्डु मेंडिस के बल्ले से रन निकल रहे हैं।