श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच डरबन के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका की पहली पारी को सिर्फ 42 रनों पर समेट दिया है। श्रीलंका की टीम ने सिर्फ 83 गेंद का सामना किया और 42 रनों पर ही पूरे टीम से मत कर आउट हो गई और दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 191 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
मार्को यानसेन ने कर दिया कमाल
श्रीलंका की पारी को सस्ते में ढेर करने का श्रेय मार्को यानसेन को जाता है। यानसेन ने सिर्फ 6.5 ओवर में एक मेडन डालते हुए 13 रन खर्च किए और सात विकेट अपने नाम किए, जो उनका टेस्ट करियर में पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है। उनके अलावा गेराल्ड कोएत्जी ने दो और कगिसो रबाडा ने एक विकेट लिया।
वहीं श्रीलंका की टीम की बात की जाए तो श्रीलंका की टीम की ओर से कमिण्डु मेंडिस ने सर्वाधिक 13 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इसके अलावा कुमारा ने 10 रन बनाये। श्रीलंका के 8 बल्लेबाज और दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके। श्रीलंका की टीम इस वक्त टेस्ट मैच में हार की कगार पर पहुंचती दिखाई दे रही है।