More
    HomeHindi NewsEntertainmentआर्टिकल 370 और लापता लेडीज के बीच शैतान का दबदबा.. जानें कितनी...

    आर्टिकल 370 और लापता लेडीज के बीच शैतान का दबदबा.. जानें कितनी कमाई की

    शैतान की शुरुआत भले ही धमाकेदार नहीं हुई हो, लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है। अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन की हॉरर थ्रिलर फिल्म शैतान शुरू से ही सुर्खियों में है। जब आर्टिकल 370 और लापता लेडीज सिनेमाघरों में चल रही थीं, तब शैतान ने धीरे-धरे अपना कमाल दिखाना शुरू किया। आर माधवन की एक्टिंग और अजय देवगन के स्टंट फिल्म में खूब पसंद किए जा रहे हैं।
    5 दिन में कर ली इतनी कमाई
    शैतान ने आपनिंग डे पर 14.75 करोड़ का कारोबार किया था। शनिवार को इस फिल्म की कमाई बढ़ी और 18.75 करोड़ रुपये कमा लिए। रविवार को इसने शानदार कमाई की और 20.75 करोड़ करोड़ रुपए का बिजनेस किया। हालांकि सोमवार को फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ गई फिल्म महज 7.25 करोड़ रुपए ही कमा पाई। कुल मिलाकर शैतान अब तक करीब 68 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। जबकि वल्र्डवाइड इस फिल्म ने करीब 97 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments