इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका की टीम को 190 रनों से हराते हुए 3 मैचों की की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की टीम ने 483 रनों का लक्ष्य श्रीलंका की टीम के सामने रखा था। जवाब में श्रीलंका की टीम अपनी चौथी पारी में 292 रनों पर ऑल आउट हो गई।
एटकिंसन ने झटके पांच विकेट, टीम को दिलाई शानदार जीत
इंग्लैंड की टीम की ओर से तेज गेंदबाज एटकिंसन ने पहली पारी में शतक भी जड़ा था और फिर गेंदबाजी में उन्होंने पांच विकेट भी हासिल किए। हरफनमौला प्रदर्शन उन्होंने इस मुकाबले में किया। ओली स्टोन ने भी 2 सफलता हासिल की। इसके अलावा क्रिस वोक्स ने भी दो विकेट हासिल किये। श्रीलंका की टीम की ओर से दिनेश चंडीमल ने सर्वाधिक 58 रनों की पारी खेली। इसके अलावा करुणारत्ने ने 55 और कप्तान धनंजय डिसिल्वा ने 50 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले में पहली पारी में शतक जड़ने वाले और चौथी पारी में पांच विकेट लेने वाले गस एटकिंसन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।