More
    HomeHindi Newsइंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में यह बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं...

    इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में यह बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं रोहित शर्मा

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इन तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी खेलते हुए दिखाई देंगे। और रोहित शर्मा के पास इस वनडे सीरीज के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहेगा। दरअसल रोहित शर्मा इस वनडे सीरीज के दौरान 11000 वनडे रन पूरे कर सकते हैं।

    रोहित शर्मा को 11000 वनडे रन बनाने के लिए चाहिए इतने रन

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अगर पहले वनडे मैच में 134 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में 11000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे औऱ दुनिया के दसवें क्रिकेटर बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने 265 वनडे मैच की 257 पारियों में 49.16 की औसत से 10866 रन बनाए हैं। वहीं भारत के लिए अभी तक इस आंकड़े तक सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सौरव गांगुली ही पहुंचे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के पास कुल तीन वनडे मुकाबले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रहेंगे जिसमें रोहित शर्मा यह बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।

    वहीं इसके अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे में सबसे तेज 11000 वनडे रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं। फिलहाल सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 276 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। रोहित के पास तेंदुलकर को पछाड़ने का मौका होगा। 222 पारियों के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments