More
    HomeHindi Newsजिंबॉब्वे सीरीज में बल्लेबाजी में नहीं, बल्कि इस जगह छाए रिंकू सिंह

    जिंबॉब्वे सीरीज में बल्लेबाजी में नहीं, बल्कि इस जगह छाए रिंकू सिंह

    भारत और जिंबॉब्वे की टीम के बीच खेली गई पांच मैचों की T20 सीरीज खत्म हो चुकी है। भारत ने 4-1 से T20 श्रृंखला को अपने नाम कर ली है। इस T20 श्रृंखला में भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे थे और बतौर कप्तान वो पहली सीरीज में अच्छी तरह से सफल भी रहे। शुभ्मन गिल ने इस सीरीज में सर्वाधिक 170 रन भी बनाए।

    लेकिन इस आर्टिकल में हम रिंकू सिंह की बात करने जा रहे हैं क्योंकि रिंकू सिंह इस T20 श्रृंखला में बल्लेबाजी में तो एक मैच में ही छाए लेकिन इस पूरी T20 श्रृंखला में रिंकू सिंह फील्डिंग में छाए रहे, और रिंकू सिंह को इस सीरीज का बेस्ट फील्डर का अवार्ड भी वीवीएस लक्ष्मण के द्वारा दिया गया।

    वीवीएस लक्ष्मण ने रिंकू सिंह को दिया बेस्ट फील्डर का अवार्ड

    जिंबॉब्वे के खिलाफ खेली गई इस T20 सीरीज में रिंकू सिंह ने ज्यादातर फील्डिंग सर्कल के बाहर की। क्योंकि रिंकू सिंह आउटफील्डर काफी अच्छे हैं रिंकू सिंह कैच काफी बेहतरीन पकड़ते हैं और यह हमने आईपीएल में भी देखा है। आईपीएल में सिंह ने कई बेहतरीन कैच लिए हैं। यही वजह रही कि वीवीएस लक्ष्मण ने इस सीरीज का जो सबसे बेहतरीन फील्डर चुना उसमें रिंकू सिंह का नाम सामने आया और रिंकू सिंह को वीवीएस लक्ष्मण ने मेडल दिया। और जो टीम इंडिया के फील्डिंग कोच है टी दिलीप वो वीडियो कॉल पर जुड़े और उन्होंने भी रिंकू सिंह की काफी तारीफ की।

    मुझे फील्डिंग करने में काफी मजा आता है: रिंकू सिंह

    वीवीएस लक्ष्मण से अपना अवार्ड लेने के बाद रिंकू सिंह ने भी कहा कि “सच कहूं तो इस सीरीज में मुझे ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे बल्लेबाजी से ज्यादा मजा फील्डिंग करने में आता है। यह मेरी चौथी या पांचवी सीरीज है और मुझे काफी मजा आ रहा है।

    अभी तक अगर रिंकू सिंह के छोटे से करियर की बात करें तो रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के लिए T20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। और जहां तक बात फील्डिंग की है तो रिंकू सिंह ने यह दिखाया है की फील्डिंग को वो एक अलग स्तर तक ले गए हैं और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के लिए एक उदाहरण पेश कर रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments