चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जा रहा है इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर सिर्फ 135 रन बनाए हैं और 136 रनों की चुनौती चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने रखी है
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में कसी हुई गेंदबाजी की तुषार देशपांडे ने चार ओवर की गेंदबाजी में 30 रन देकर 3 सफलता हासिल की। इसके अलावा सिमरजीत सिंह ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन सफलता हासिल की।
राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से रियान पराग ने 35 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने 28 रन बनाए। यशश्वी जायसवाल ने 24 और बटलर ने 21 रनों की पारी खेली।