Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsराहुल ने सोनिया संग देखी पुरानी तस्वीरें.. यूजर्स ने लिए मजे

राहुल ने सोनिया संग देखी पुरानी तस्वीरें.. यूजर्स ने लिए मजे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार उप्र के रायबरेली से भी उम्मीदवार हैं। अमेठी और रायबरेली कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था, लेकिन पिछली बार राहुल गांधी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार गए थे। इस बार सोनिया गांधी ने उप्र से कांग्रेस की एकमात्र सीट रायबरेली से चुनाव न लडक़र राज्यसभा का रुख किया। ऐसे में कांग्रेस ने राहुल गांधी को इस सीट से उतार दिया है। राहुल ने इसी संदर्भ में ट्वीट करते हुए लिखा कि मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गयी, जिनकी शुरू की गयी सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई। प्रेम और विश्वास की बुनियाद पर खड़े 100 वर्षों से भी पुराने इस रिश्ते ने हमें सब कुछ दिया है। अमेठी और रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे। राहुल ने कहा कि रायबरेली और अमेठी हमारे लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, हमारी कर्मभूमि है, जिसका कोना कोना पीढिय़ों की यादें संजोए हुए है।

यूजर्स ने ये लिखा

एक यूजर्स ने राहुल के एक्स पर पोस्ट पर पूछा कि दादा फिऱोज़ जी की याद नहीं आयी क्या! जो यहां से पहले सांसद थे। यूजर चंदन मिश्रा ने कहा कि अमेठी-रायबरेली की जनता, आपलोग भारत के नए प्रधानमंत्री को चुनने जा रहे हो। अनिता मीणा ने दावा किया कि रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस की बहुत बड़ी जीत होगी! इसी के साथ इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में 50-60 सीटें जीतेगा!

बीजेपी से जुड़ी रेखा चौबे ने चुटकी लेते हुए कहा कि रायबरेली और अमेठी कांग्रेस के लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, कर्मभूमि है। इसीलिए पाँच साल में एक बार दर्शन देने गांधी परिवार चला जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments