More
    HomeHindi Newsप्रीति ने युजवेंद्र को दी जादू की झप्पी.. आरजे मैहवश ने लुटाया...

    प्रीति ने युजवेंद्र को दी जादू की झप्पी.. आरजे मैहवश ने लुटाया प्यार

    आईपीएल 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स के लिए युजवेंद्र चहल ने अपनी दमदार गेंदबाजी से धूम मचा दी। चहल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण ही पंजाब किंग्स की टीम लो स्कोरिंग मैच में केकेआर को 16 रन से हरा दिया। इसके बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड आरजे मैहवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर उनकी तारीफ की। वहीं अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की ओनर प्रीति जिंटा बेहद खुश नजर आईं। इसी साल फरवरी में धनश्री वर्मा के साथ तलाक के बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल मैदान में लौटे हैं। अब उनका नाम मशहूर आरजे और एक्ट्रेस मैहवश के साथ नाम जुड़ रहा है। चहल और मैहवश ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर ये दोनों एक दूसरे पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

    मैहवश ने यह लिखा

    युजवेंद्र चहल के लिए आरजे मैहवश ने इंस्टाग्राम स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा, कितना टैलेंटेड आदमी है! इसी वजह से आप आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। असंभव! आपको बता देंगे कि मैहवश ने यह पोस्ट केकेआर के खिलाफ मुकाबले के बाद की है। मैहवश लगातार आईपीएल में पंजाब किंग्स के मैच को देखने के लिए स्टेडियम जाती हैं। वहीं युजवेंद्र चहल की दमदार गेंदबाजी से पंजाब किंग्स ने लो स्कोरिंग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 16 रन से हरा दिया। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण ही 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की पूरी टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 95 रन के स्कोर पर सिमट गई।

    अंक तालिका में चौथे स्थान पर पंजाब

    केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम एक बार फिर से जीत की पटरी लौट आई है। टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार मिली थी। इस मैच में टीम ने रिकॉर्ड 245 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बावजूद टीम के गेंदबाज उसे डिफेंड नहीं कर पाए। ऐसे में केकेआर के खिलाफ मैच में उसे हर हाल में जीत चाहिए थी। टीम अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments