पाकिस्तान अपनी करतूत से बाज नहीं आता है और यही वजह है कि उसकी हरकतें कभी-कभी खुद उसको शर्मसार कर देती हैं। इसके बाद भी यह नापाक देश सुधारने का नाम नहीं लेता है। बहरहाल अब पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस यानी पीआईए ने अपने प्रचार के लिए कुछ ऐसा कर दिया है जिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उसकी इस हरकत से 9/11 की याद आ रही है जो लोगों को झकझोर रही है। दरअसल 2001 में अमेरिका के वल्र्ड ट्रेड सेंटर पर अलकायदा के आतंकियों ने प्लैन हाईजैक कर हमला किया था। न्यूयॉर्क स्थित दो इमारत से विमान टकराने का नतीजा यह हुआ कि दोनों इमारतें ध्वस्त हो गईं और हजारों लोग मारे गए। ऐसे में जब भी किसी इमारत के पास कोई विमान या अन्य चीज उड़ती दिखती है तो 9/11 की याद आ जाती है। अब पीआईए ने अपने प्रचार के लिए एक ऐसी डिजाइन तैयार कर दी है जिससे लोगों को 9/11 की याद आ रही है।
पीआईए ने लिखा.. पेरिस आ रहे हैं हम
दरअसल यूरोपीय संघ ने पाकिस्तान एयरलाइंस पर प्रतिबंध हटा दिया है जिसके बाद शुक्रवार से इस्लामाबाद और पेरिस के बीच उड़ान शुरू हो गई है। इसके प्रचार के लिए पीआईए ने जो तस्वीर जारी की है उसमें पेरिस की ओर जाता एक विमान दिख रहा है, जो ठीक एफिल टावर के सामने है। अब यूजर्स कह रहे हैं कि यह तो 9/11 की याद दिला रहा है, क्या यह ठीक है? इसे देखकर तो लगता है कि यह एफिल टावर से टकराने वाला है। महज कुछ ही दूरी शेष दिख रही है। कुछ यूजर्स का कहना है कि क्या यह पेरिस को डराने के लिए धमकी है। कुछ यूजर्स पीआईए की पोस्ट और ९/11 के आतंकवादी हमले के बीच समानताएं बता रहे हैं। बहरहाल जो भी हो लेकिन पाकिस्तान एयरलाइंस यह कि यह तस्वीर चर्चाओं के केंद्र में जरूर आ गई है।