More
    HomeHindi Newsकुणाल कामरा ने शिंदे को कहा 'गद्दार'.. महाराष्ट्र की राजनीति में मच...

    कुणाल कामरा ने शिंदे को कहा ‘गद्दार’.. महाराष्ट्र की राजनीति में मच गई ‘गदर’

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी के बाद शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी। शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोडफ़ोड़ करने के आरोप में एफआईआर दर्ज़ की गई है। इस पर महाराष्ट्र की राजनीति में जमकर बवाल भी बच गया है।

    यह बोले कामरा

    स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी की है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। कामरा ने एक वीडियो में शिंदे पर कटाक्ष किया है, जिसके बाद शिंदे के समर्थकों ने कामरा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनके स्टूडियो में तोडफ़ोड़ की। कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए उन्हें गद्दार कहा है। कामरा ने फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने की पैरोडी बनाकर शिंदे पर कटाक्ष किया। कामरा ने अपने वीडियो में पीएम मोदी और अमित शाह पर भी निशाना साधा है। कुणाल कामरा की टिप्पणी से शिंदे के समर्थक नाराज हो गए हैं और कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की है। वहीं कुणाल कामरा की टिप्पणी का शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कामरा एक जाने-माने लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। राउत ने शिंदे समर्थकों की तोडफ़ोड़ की निंदा की है। शिंदे समर्थकों ने कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    कुणाल कामरा किराए के कॉमेडियन हैं

    शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी पर पार्टी सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि कुणाल कामरा एक किराए के कॉमेडियन हैं और वह कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहा है। महाराष्ट्र की बात तो दूर, कुणाल कामरा पूरे भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से नहीं जा सकते, शिवसैनिक उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे। उन्होंने कहा कि हमें संजय राउत और शिवसेना (यूबीटी) के लिए दुख है कि उनके पास हमारे नेता पर टिप्पणी करने के लिए कोई पार्टी कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा है। यही वजह है कि वे इस काम के लिए कुणाल कामरा जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं। हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करते हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कुणाल कामरा न तो महाराष्ट्र में और न ही देश में कहीं भी स्वतंत्र रूप से घूम सके। कुणाल कामरा को करारा जवाब मिलेगा और वह आकर अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments