उप्र के प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले का क्षेत्रफल बढ़ाकर 4000 हेक्टेयर कर दिया गया है। महाकुंभ मेले को 25 सेक्टर में बसाया जाएगा। साथ ही 1900 हेक्टेयर में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि इस बार पांटून पुलों की संख्या 22 से बढक़र 30 की जा रही है, ताकि महाकुंभ में आने वाले तीर्थ यात्री श्रद्धालु,कल्पवासी और साधु संत अच्छा अनुभव लेकर जाएं। प्रशासन का कहना है कि 2025 के महाकुंभ में 2019 से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है। कुंभ में विदेशों के साथ देशभर से श्रद्धालु आएंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे।
महाकुंभ पर मांगे गए सुझाव, कार्य योजना में होंगे शामिल
बैठक में स्टेकहोल्डर्स और अन्य संगठनों से महाकुंभ के आयोजन को लेकर सुझाव भी मांगे गए. इस मौके पर प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष कमिश्नर विजय विश्वास पंत, महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद और एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने लोगों महाकुंभ के आयोजन को लेकर लोगों के आए सुझावों को गंभीरता से सुना और उन सुझाव का परीक्षण करने के बाद कार्य योजना में शामिल करने का भी आश्वासन दिया। महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होगा और 25 फरवरी 2025 तक चलेगा।
महाकुंभ के विकास कार्यों का प्रेजेंटेशन भी हो चुका
नगर निगम, प्रयागराज विकास प्राधिकरण और वन विभाग की ओर से महाकुंभ को लेकर कराई जा रहे विकास कार्यों की कार्य योजना का प्रजेंटेशन भी अधिकारियों की ओर से दिया जा चुका है। कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने बताया कि सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट और नाविकों को जीवन रक्षक किट दिए जा चुके हैं। महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने प्रयागराज के लोगों से आयोजन में सहयोग देने की अपील की है।