Monday, July 8, 2024
HomeHindi Newsजडेजा और देशपांडे की गेंदबाजी के सामने फेल KKR की बल्लेबाजी

जडेजा और देशपांडे की गेंदबाजी के सामने फेल KKR की बल्लेबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच चेन्नई के चेपॉक के मैदान पर खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए हैं। और 138 रनों की चुनौती चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सामने रखी है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से आज बल्लेबाजी कुछ खास नहीं हुई। जब तक सुनील नारायण बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रह था कि कोलकाता की टीम एक बड़ा स्कोर बना देगी। लेकिन जैसे ही सुनील नारायण आउट हुए एक के बाद एक विकेट गिरते रहे, रवींद्र जडेजा की फिरकी में सभी बल्लेबाज फंसते गए।

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सुनील नारायण ने 27 रन बनाए। अंगक्रिश रघुवंशी ने भी 24 रनों की पारी खेली। आज आंद्रे रसल का भी बल्ला नहीं चला। 10 गेंद में 10 रन बनाकर रसेल देशपांडे की गेंद पर आउट हो गए। रिंकू सिंह आज बेहद धीमी बल्लेबाजी करके आउट हुए। रिंकू सिंह ने 14 गेंद में 9 रन बनाए।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की ओर से रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन सफलता हासिल की। इसके अलावा तुषार देशपांडे ने चार ओवर की गेंदबाजी में 25 रन देकर तीन सफलता हासिल की। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर मे 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments