भारत की बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक इंटरव्यू में बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने बुमराह के अलावा क्रिकेट को लेकर भी काफी ज्यादा बात की और कहा है कि जितना खर्चा क्रिकेट को लेकर किया जाता है और सुविधाएं दी जाती है अगर उतना दूसरे खेलों पर भी दी जाएं तो हम भी चीन और यूएसए की तरह मेडल ला सकते हैं।
बुमराह अगर मेरे साथ बैडमिंटन खेलते हैं तो वह भी मेरे स्मैश को नहीं खेल पाएंगे:साइना नेहवाल
शुभांकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए साइना नेहवाल ने कहा कि “कुछ लोग कह रहे थे कि मैं जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से बच नहीं सकती। मैं वैसे भी उनका सामना क्यों करूंगी, मुझे अपनी जिंदगी से प्यार है। साथ ही अगर बुमराह मेरे साथ बैडमिंटन खेलते हैं, तो शायद वो मेरे स्मैश से बच ना पाएं।
दरअसल साइना नेहवाल का यह भी कहना है कि जितना खर्च क्रिकेट पर किया जाता है अगर दूसरे खेलों पर भी किया जाए तो हम भी चीन और यूएसए की तरह मेडल ला सकते हैं।