More
    HomeHindi Newsभारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, 5 से 6 हफ्ते के लिए...

    भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, 5 से 6 हफ्ते के लिए टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला अब खत्म हो चुकी है। भारत ने 4-1 शानदार अंदाज में सीरीज जीत ली है। लेकिन यह सीरीज भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए कुछ खास नहीं रही और संजू सैमसन इस 5 मैचों की T20 सीरीज में सिर्फ 51 रन ही बना सके। लेकिन इस दौरान संजू सैमसन चोटिल भी हो गए हैं और लंबे समय के लिए भारतीय टीम से बाहर भी हो रहे हैं।

    पांचवे T20 मुकाबले में लगी संजू को चोट

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई के जुड़े एक सूत्र ने संजू सैमसन की इंजरी पर अपडेट देते हुए ये जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा, ‘सैमसन की दाहिनी तर्जनी में फ्रैक्चर हो गया है। उन्हें पूरी तरह ठीक होने में पांच से छह सप्ताह का समय लगेगा, फिर वो नेट्स में उतर पाएंगे। इसलिए उनके 8 फरवरी से पुणे में केरल के लिए रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल खेलने की कोई संभावना नहीं है। पूरी संभावना है कि उनकी वापसी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए होगी।

    गौरतलब है कि संजू सैमसन ने बीते समय में काफी मेहनत करके टीम इंडिया में जगह बनाई है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में तो दो सेंचुरी ठोक दी थी। हालांकि इसके बीच वो दो बार बिना कोई स्कोर किए डक पर भी आउट हुए और अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी संजू के बैट से 26, 05, 05 01, और 16 यानी 10.20 की औसत से सिर्फ 51 रन निकले हैं। ऐसे में ये साफ है कि उनकी फॉर्म और इंजरी दोनों ही टीम के लिए चिंता का विषय है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments