भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच जोहान्सबर्ग के मैदान पर चौथा T20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पिछले मुकाबले में भी भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और एक बड़ा स्कोर बनाया था।
भारतीय टीम की इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो भारतीय टीम ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। भारतीय टीम ने सेम टीम खिलाई है जो तीसरे T20 मुकाबले में खिलाई थी। ऐसे में अपने खिलाड़ियों पर सूर्यकुमार यादव ने फिर से भरोसा दिखाया है।
वहीं भारतीय टीम के पास इस मुकाबले को जीतकर 3-1 से सीरीज जीतने का अहम मौका भी है। अगर भारतीय टीम आज एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीका को हरा देती है तो भारत 3-1 से श्रृंखला को अपने नाम कर लेगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका अगर भारतीय टीम को हरा देती है तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो जाएगी। क्योंकि यह चार मैचों की ही सीरीज है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती।
दक्षिण अफ्रीका की टीम की प्लेइंग इलेवन
रयान रिकेल्टन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला।