More
    HomeHindi NewsDelhi Newsभारत बना पहला खो-खो विश्व विजेता.. नेपाल को 54-36 से हराकर रचा...

    भारत बना पहला खो-खो विश्व विजेता.. नेपाल को 54-36 से हराकर रचा इतिहास

    भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने दिल्ली में हुए फाइनल मुकाबले में नेपाल को 54-36 से हराकर पहला खो-खो विश्व कप जीत लिया है। कप्तान प्रतीक वायकर ने इस शानदार जीत पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं। यह जीत मेरी पूरी टीम की है क्योंकि यह सिर्फ उनकी वजह से ही संभव हो पाई। फाइनल बहुत अच्छा रहा। नेपाल की टीम ने भी बहुत अच्छा खेला। मैं जीत के उस पल को कभी नहीं भूलूंगा।

    सौ से अधिक देशों में खेला जाना चाहिए खो-खो

    भारतीय पुरुष खो-खो टीम के कोच अश्विनी कुमार शर्मा ने भारतीय पुरुष टीम द्वारा नेपाल को 54-36 से हराकर पहला खो-खो विश्व कप जीतने पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं। सभी का प्रदर्शन अच्छा रहा। लडक़ों ने योजना और रणनीति के अनुसार खेला। यह अविश्वसनीय था। इस विश्व कप के बाद यह खेल आने वाले 2-3 सालों में 100 से अधिक देशों में खेला जाना चाहिए।

    उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा प्रदर्शन किया

    वहीं भारतीय टीम के मुख्य कोच सुमित भाटिया ने कहा कि हमने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने हमारी उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा प्रदर्शन किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments