सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच आज हैदराबाद के मैदान पर आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जाना है यह मुकाबला हैदराबाद की टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हैदराबाद की टीम अभी भी प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई है अगर आज मुकाबले में हैदराबाद में गुजरात टाइटंस को हरा देती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी
वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन अब गुजरात टाइटंस की टीम सम्मान की लड़ाई लड़ने हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी। ऐसे में हो सकता है कि हैदराबाद की टीम को कहीं ना कहीं गुजरात टाइटंस की टीम सरप्राइज भी कर सकती है। क्योंकि गुजरात की टीम के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है और ऐसी टीमें बेहद खतरनाक हो जाती है।
वहीं अगर दूसरी ओर हैदराबाद की टीम की बात की जाए तो हैदराबाद की टीम ने शुरुआती मुकाबले बेहद शानदार खेले, लेकिन पिछले कुछ मुकाबले से हैदराबाद की गाड़ी डगमगाती हुई नजर आई है। ऐसे में आज हर हाल में टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।