भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने वाला है और अब हर किसी की निगाहें दोनों टीमों के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों पर रहेंगी। भारत के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली हैं और ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े खिलाड़ी स्टीव स्मिथ है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक इन दो खिलाड़ियों का किस तरह का रिकॉर्ड रहा है सब कुछ आपको बताने जा रहे हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुछ इस तरह के हैं विराट कोहली के ओवरऑल आंकड़े
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 42 पारियां खेली हैं जिसमें उनके बल्ले से 1979 रन आए हैं इस दौरान उनका औसत 48.26 का रहा है विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 8 शतक जड़े हैं। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से पांच अर्धशतक भी निकले हैं। विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में साल 2014 में हुआ था, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर 692 रन बनाए थे और एक ही सीरीज में चार शतक जड़े थे।
कुछ इस तरह के हैं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में स्टीव स्मिथ के आंकड़े
अब अगर बात ऑस्ट्रेलिया की टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की करी जाए तो स्टीव स्मिथ भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हमेशा अपने बल्ले की धाक जमाते हैं। स्टीव स्मिथ ने अब तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 35 पारियां खेली है इस दौरान उनके बल्ले से 1887 रन निकले हैं। स्टीव स्मिथ का औसत विराट कोहली से भी ज्यादा है। स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 65.06 की औसत से रन बनाए हैं उनके बल्ले से भी 8 शतक और पांच बार अर्धशतक निकले है।
अब अगर दोनों खिलाड़ियों के रिकार्ड्स देखे जाए तो वह बेहद शानदार है। और अब एक बार फिर से लड़ाई वर्चस्व की है। क्योंकि दोनों खिलाड़ी एक बार फिर से आमने-सामने होने वाले हैं। क्या साल 2014 में जिस तरह से विराट कोहली ने 692 रन बनाए थे और स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज में 749 रन बनाए थे क्या इस सीरीज में एक बार फिर से लड़ाई देखने मिलेगी, यह देखना दिलचस्प होगा।