More
    HomeHindi NewsHaryanaहुड्डा ने दुष्यंत की ओर फेंका पांसा.. जेजेपी से मांगा लिखित में...

    हुड्डा ने दुष्यंत की ओर फेंका पांसा.. जेजेपी से मांगा लिखित में समर्थन

    हरियाणा में सियासत गर्माई हुई है। 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने से भाजपा सरकार अल्पमत में आ गई है। ऐसे में कांग्रेस को यहां पर अपने लिए अवसर दिखने लगे हैं। वहीं जननायक जनता पार्टी (जेजेएम) प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने भी कल सीएम नायब सिंह सैनी पर तंज कसा था। उन्होंने सीएम से इस्तीफा मांगा था। अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनकी ओर पांसा फेंका है और कांग्रेस के पाले में करने की कोशिश की है। हुड्डा ने कहा कि अगर जेजेएम लिखित में समर्थन दे तो हम राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग करेंगे।

    दुष्यंत ने कही थी ये बात

    पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि अगर कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाकर राज्य की बीजेपी सरकार को गिराएगी तो हम कांग्रेस का साथ देंगे। इसी पर हुड्डा ने कहा कि अगर जेजेपी लिखित में समर्थन दे तो हम राज्यपाल से मिलकर राज्य में राष्ट्रपति शान की मांग करेंगे। हालांकि जेजेपी इससे पहले भाजपा के समर्थन से सरकार चला चुकी है। ऐसे में कांग्रेस और हुड्डा जेजेपी को भाजपा की बी टीम बताते रहे हैं। लेकिन राजनीति होती ही ऐसी है कि जो कल तक दुश्मन था, वह कभी भी दोस्त बन जाता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments