आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है। इस मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी की सीसीआई के साथ लगातार ऑक्शन को लेकर मीटिंग भी हो रही है। और मीटिंग में लगातार उन फैसलों पर चर्चा हो रही है जिसमें खिलाड़ियों के रिटेंशन और राइट टू मैच कार्ड पर भी चर्चा होनी है। लेकिन अब आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
6 खिलाड़ियों के रिटेन करने की सामने आ रही है खबर
क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो आईपीएल फ्रेंचाइजी 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन क्रिकबज में यह जानकारी सामने आ रही है जिसमें राइट टू मैच कार्ड को लेकर भी बात होनी है। अब अगर 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा तो फिर टीमों को काफी फायदा भी रहेगा और वो उन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं जिनको वह करना चाहते हैं।