आगामी जून माह में वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में t20 विश्व कप का आयोजन होना है। लेकिन इस आयोजन से पहले इंग्लैंड की टीम के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है। इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका बेन स्टोक्स के रूप में लग गया है जिन्होंने t20 विश्व कप से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है।
अब बेन स्टोक्स ने किन वजहों से t20 विश्व कप में अपने आप को अनुपलब्ध कर दिया है इसकी फिलहाल कोई भी बड़ी वजह सामने नहीं आई है। क्योंकि अगर एशेज सीरीज को ध्यान में रखते हुए स्टोक्स ने अपना नाम वापस लिया है तो अगली एशेज सीरीज लगभग 18 महीने बाद बाद होनी है।
बेन स्टोक्स का T20 विश्व कप में ना होना इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर मिलना बेहद मुश्किल है। स्टोक्स ने रिटायरमेंट के बाद 2023 के विश्व कप में भी वापसी की थी।