ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आगाज कल से होना है। और इस आगाज से एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। फिल सॉल्ट टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।

इंग्लैंड की टीम की बात की जाए तो इस T20 सीरीज में उनके नियमित कप्तान जोश बटलर मौजूद नहीं रहेंगे। इसी वजह से कप्तानी धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट को सौंपी गई है। फिल साल्ट इंग्लैंड के लिए पिछले कुछ समय से T20 फॉर्मेट में जबरदस्त पारियां खेल रहे हैं और हंड्रेड लीग में भी उन्होंने कप्तानी की थी।

कुछ इस तरह की है इंग्लैंड की प्लेइंग 11

फिल सॉल्ट (कप्तान) विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन , सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, , जोफ्रा आर्चर, आकिब महमूद, आदिल राशिद, रीस टॉप्ली।