आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और इस ऐलान में लगभग ढाई घंटे की देरी हुई क्योंकि 12:30 बजे की प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय दिया गया था और प्रेस कॉन्फ्रेंस लगभग 3:00 बजे के बाद शुरू हुई और आखिर इतनी देरी से प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों शुरू हुई है अब इसको लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ गई है
मीटिंग में भारतीय टीम के उप कप्तान को लेकर मचा घमासान?
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या को टीम के उपकप्तान के तौर पर चाहते थे और दूसरी तरफ उनका मन था कि वो टीम में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को अपने साथ लेकर जाए। हालांकि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा की राय अलग थी। वो दोनों ही ये चाहते थे कि टीम का उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया जाए और विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन नहीं।
साल 2024 t20 विश्व कप से पहले भारत ने कई T20 सीरीज खेली थी। और उस सीरीज में हार्दिक पांड्या ने भारत की टीम की कमान संभाली थी और जब रोहित शर्मा ने 2024 का T20 विश्व कप जितवाया और रिटायरमेंट का ऐलान किया तो हर किसी को यह उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या को भारत की T20 टीम का नया कप्तान बनाया जाएगा लेकिन सूर्यकुमार यादव को T20 टीम का कप्तान बना दिया गया और रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि रोहित शर्मा और अजीत अगरकर अगर ने यह फैसला किया था।