More
    HomeHindi NewsEntertainmentदीपिका ने दिखाई बैक टैनिंग की तस्वीरें,लेकिन लोगो को याद आ गए...

    दीपिका ने दिखाई बैक टैनिंग की तस्वीरें,लेकिन लोगो को याद आ गए रणवीर कपूर

    बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रेजेंसी एन्जॉय कर रही हैं।अदाकारा ने इस बीच हाल ही में अपनी लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसमें अदाकारा बैंक टैनिंग फैस को दिखाती दिखी। इस तस्वीर को देख ऐसा लगता है कि अदाकारा ने हैवी वर्कआउट किया हो। ये तस्वीर बीच की मालूम होती है। जिसमें अदाकारा की पीठ पर बुरी तरह से टैनिंग छाई हुई है।

    ये तस्वीर साबित करती है कि प्रेग्रेसी के बीच अदाकारा दीपिका पादु‌कोण अपना पूरा टाइम एन्जॉय कर रही है। अदाकारा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए रणवीर सिंह को टैग किया है। जिससे मालूम होता है कि ये तस्वीर रणवीर सिंह ने क्लिक की है। मगर इस तस्वीर को देखते ही कैंस को रणबीर कपूर की याद आ गई.

    https://www.instagram.com/p/C5ql-6AMn0E/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

    दीपिका पादुकोण की इस तस्वीर में उनकी गर्दन के नीचे बना ‘आरके’ टैटू एक बार फिर लोगों की नजरों में आ गया। अदाकारा दीपिका पादुकोण ने इस टैटू को उस वक्त गुदवाया था। जब वो फिल्म स्टार रणबीर कपूर संग रिश्ते में थीं। रणबीर कपूर के साथ हुए बुरे ब्रेकअप के बाद अदाकारा ने इस टैटू को काफी मिटाने की कोशिश की। हालांकि ये टैटू अभी तक गया नहीं है। बल्कि ये काफी हल्का हो गया है। इस टैटू की ये झलक काफी सालों बाद दिखी है। जिसे अदाकारा ने हमेशा हैवी मेकअप से छुपाया था।

    इस टैटू को देख लोगों को रणबीर कपूर की याद आ गई। एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट कर लिखा, ‘तो मैं सही थी। दीपिका पादुकोण ने 4-5 साल पहले इस टैटू को लेजर से हटवाया था और इसे मोडिफाई करवाया। अब ये सिर्फ हत्का हो गया है और फ्लोरल डिजाइन जैसा दिखता है। वो नामों के दो इनीशियल्स पूरी तौर पर नहीं दिखते हैं।’ जबकि, एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘कुछ निशान कभी नहीं जाते।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments